Tuesday 12 July 2016

'सुल्तान' ने 'बजरंगी' को पीछे छोड़ा: 5 दिन में 10 रिकॉर्ड, वर्ल्डवाइड कमाए 344 करोड

'सुल्तान' बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई
कर रही है। बीते बुधवार रिलीज हुई इस फिल्म ने
रविवार तक इंडियन बॉक्स ऑफिस पर नेट 180 करोड़
रुपए की कमाई कर ली। वहीं, फिल्म का ग्रॉस
कलेक्शन 252.5 करोड़ रुपए हो गया। ओवरसीज में
फिल्म ने पांच दिनों में 92 करोड़ रुपए कमाए। यानी
पांच दिन में फिल्म ने ओवरऑल (डोमेस्टिक और
ओवरसीज) 344.5 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन कर
लिया। बुधवार से रविवार के बीच मूवी ने हर दिन 30
करोड़ रुपए से ज्याद का कलेक्शन किया है। फिल्म ने
रिलीज से अब तक 10 रिकॉर्ड बनाए...
1# एडवांस बुकिंग का रिकॉर्ड
सलमान-अनुष्का स्टारर 'सुल्तान' ने रिलीज से अब तक
कई रिकॉर्ड तोड़े हैं। प्रोडक्शन हाउस यशराज
फिल्म्स के मुताबिक, इस मूवी ने सबसे ज्यादा एडवांस
बुकिंग का रिकॉर्ड बनाया है। हालांकि, यशराज ने
इसके आंकड़े नहीं बताए हैं।
2# ओपनिंग डे का रिकॉर्ड
प्री-ईद पर सबसे ज्यादा ओपनिंग डे कलेक्शन का
रिकॉर्ड सुल्तान के नाम हो गया है। यह कलेक्शन 36.5
करोड़ रुपए का था। कोई भी मूवी प्री-ईद पर इस
आंकड़े को छू नहीं पाई है।
3# पहले तीन दिन में सबसे तेज
शुरुआती तीन दिन में किसी भी हिंदी फिल्म की यह
सबसे ज्यादा कमाई है। सुल्तान ने 3 दिन में 105 करोड़
रुपए कमाए। इसने बजरंगी भाईजान का 103 करोड़ रुपए
कमाई का रिकॉर्ड तोड़ा।
4# पांच दिनों में सबसे तेज
शुरुआती पांच दिनों में सबसे ज्यादा कमाई (180
करोड़) का रिकॉर्ड। बजरंगी भाईजान ने 5 दिन में
151 करोड़ कमाए थे।
5# लगातार 30+ करोड़ की कमाई
- सुल्तान ने लगातार पांच दिन तक 30 करोड़ से
ज्यादा की कमाई की, जो अपने आपमें एक रिकॉर्ड
है।
- इस मूवी ने बुधवार को 36.5 करोड़, गुरुवार को 37.3
करोड़, शुक्रवार को 31.6 करोड़, शनिवार को 36.6
करोड़ और रविवार को 38.2 करोड़ रुपए कमाए।
6# ओपनिंग वीकेंड का रिकॉर्ड
इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अब तक हाईएस्ट ओपनिंग
वीकेंड कलेक्शन (नेट 180 करोड़ और ग्रॉस 252.5
करोड़ रुपए)। बुधवार को रिलीज से लेकर रविवार तक
मूवी को 5 दिन मिले।
7# सलमान के करियर की सबसे बड़ी वीकेंड
ओपनिंग
सुल्तान सलमान के करियर की हाईएस्ट वीकेंड ओपनर
है। इससे पहले बजरंगी भाईजान ने 103 करोड़ कमाए थे।
8# ईद पर रिलीज हुईं अब तक की सभी फिल्मों में
हाईएस्ट वीकेंड ओपनर।
9# वर्ल्डवाइड भी आगे निकली
पहले ही वीकेंड वर्ल्डवाइड 344.5 करोड़ रुपए का
ग्रॉस कलेक्शन करने वाली पहली इंडियन फिल्म। इससे
पहले बजरंगी भाईजान ने पहले वीकेंड में वर्ल्डवाइड
272 करोड़ का कलेक्शन किया था।
10# पाकिस्तान में भी बनाए रिकॉर्ड
पाकिस्तान में सिर्फ तीन दिन में 10 लाख डॉलर
का कलेक्शन करने वाली इकलौती फिल्म।
पाकिस्तान में किसी भी इंडियन फिल्म की अब तक
की सबसे बड़ी ओपनिंग।
इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस पर रिकाॅर्ड्स...
- अमेरिका और कनाडा में नॉन हॉलिडे में हाईएस्ट
वीकेंड ओपनर।
- यूके और आयरलैंड में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई
वाली फिल्म।
- यूएई-जीसीसी में किसी भी हॉलीवुड या इंडियन
फिल्म की सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग।
- सबसे तेजी (पांच दिनों में) से यूएई-जीसीसी में 50
लाख डॉलर का आंकड़ा छूने वाली फिल्म।

No comments:

Post a Comment