Wednesday, 3 August 2016

Kabali box office collections: Rajinikanth does the impossible, beats the Bollywood brigade with Rs 670 cr take


Kabali box office collections : Rajinikanth has
pulled of a miracle of sorts. The southern
superstar has created a gigantic hit film that
has demolished all previous records and ruined
reputations of many megastars to reach the No.
1 spot in India. Here is how it all happened,
blow-by-blow: as expected, in Rajinikanth’s
Kabali movie way were the familiar foes
(professionally speaking) that included Aamir
Khan, Salman Khan, Shah Rukh Khan and to an
extent Hrithik Roshan and Akshay Kumar. All of
them over the years had smashed records
aplenty and cornered glory for themselves with
their standout movies. Now, with Rajinikanth’s
Kabali, they themselves were caught by the
whirlwind he created and tossed aside.
Nothing has been able to withstand the
onslaught of Kabali. In fact, the over-the-top
superman-type of stunts that Rajinikanth pulls
off with so much ease on screen, is singularly
reminiscent of what Kabali movie has done vis a
vis the competition. In short, Rajinikanth has
fought the big fight against the best of the
Bollywood supertsars and come out on top. The
list starts with Aamir Khan and ends with
Rajinikanth re-establishing himself as the pre-
eminent force in Indian cinema.
Bollywood superstar Aamir Khan was ruling the
roost with PK, which had box office collections
of Rs 625.65 cr (lifetime). Few, if anyone, could
even have imagined any one could beat this
record. However, the industry analysts did not
factor in the potential of dark horse Rajinikanth
and his latest release Kabali even though it was
pretty much evident that something special was
going on when AirAsia unveiled its jetplane all
liveried up in Kabali colours! Now, with earnings
figures like this, who could ever stand in the
way: Rs 200 cr from marketing push, Rs 211
crore from the Indian collections and another
Rs 259 cr from the international market. What
this all adds up to is the new No. 1 in India!
While all his fans may think Rajinikanth can do
miracles, this present feat will really convince a
lot of others that he actually did! However,
everyone should remember that the folks at
Bollywood are nothing if not smart and they will
be plotting to get back the title from southern
superhero Rajinikanth. The challenge may
appear as early as August when Mohenjo Daro
starring Hrithik Roshan and Rustom starring
Akshay Kumar are launched. But fortunately for
Kabali, both these Bollywood movies are
releasing on the same day and would therefore
hurt each others collections, all things being
equal. You never know when and if a
controversy about a movie is going to hit the
public and it suddenly finds itself at the centre
of all attention and this boosts the box office
collections immensely.
While PK was the unseated champion, the then
No 2 position was that of Salman Khan’s Sultan.
The movie had just beaten Dhoom 3 (also
starring Aamir Khan) and became number 2 and
all of a sudden Kabali rushed to the top
position, pushing Sultan to No 3 with overall
collections of Rs 568.76 crore.

Salman Khan was again the injured party as his
other superhit film, Bajrangi Bhaijaan got
demoted. It had a collection of Rs 486.95 cr
overall from all sources and it too fell by one
position. It would be pertinent here to point out
that while in India the collections figures of the
Bollywood biggies is huge, Rajinikanth managed
to overtake them as his sensational foreign
collections went through the roof. Fortunately
for Rajinikanth, even if one of the Bollywood
films manages to beat his top collections figure,
he has a chance to get back on top with
Enthiran 2.0. It is always good to hedge one’s
bet and that is what this new Rajinikanth movie
will be all about.

Tuesday, 2 August 2016

@ इस निशान को पहचानते ही होंगे लेकिन इसके मकड़जाल को जानना है आपके लिए जरूरी



हम जब भी मेल भेजते हैं तो हम एक निशान का
इस्तेमाल करते हैं @ इसके बिना मेल का पता पूरा
नहीं होता या यूं कहें कि मेल जाएगा ही नहीं
तो क्या इसका मकड़जाल, जो समझना जरूरी है
इंटरनेट, ई-मेल और सोशल नेटवर्क के इस जमाने में हम @
इस प्रतीक का खूब इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कभी
आपने सोचा है कि इस @ यानी 'ऐट द रेट ऑफ'
निशान का इस्तेमाल पहली बार कब हुआ? अंग्रेजी में
ये प्रतीक अक्षर कहां से आया?
अगर, आप अंग्रेजी नहीं बोलते हैं तो इसके बारे में बात
करना और भी दिलचस्प होगा। तो चलिए इस @ से
जुड़े दिलचस्प किस्से आपको सुनाते हैं।
दुनिया भर में अलग-अलग जुबानें बोलने वाले इस 'ऐट द
रेट ऑफ' को अलग नामों से बुलाते हैं। मसलन,
आर्मीनियाई जुबान में इसे दुबका हुआ कुत्ते का
बच्चा कहते हैं। वहीं चीन में घुमावदार ए कहते हैं।
ताईवान में बोली जाने वाली चीनी भाषा में इसे
छोटा चूहा कहते हैं। वहीं, डेनिश जुबान में हाथी की
सूंड़।

यूरोप के ही एक और देश में @ को कीड़ा कहते हैं।
वहीं, मध्य एशियाई देश कजाखिस्तान में चांद का
कान। जर्मनी में @ को स्पाइडर मंकी, यानी मकड़ी
की तरह चिपकने वाला बंदर। यूनानी @ को छोटी
बत्तख़ के नाम से बुलाते हैं।
ऐसा नहीं कि हर देश में @ यानी ऐट द रेट ऑफ
प्रतीक को जानवरों वाला नाम ही दिया गया
हो। बोस्निया में इसे झक्की A कहते हैं। वहीं
स्लोवाकिया में अचारी फिश रोल, तो तुर्की में
खूबसूरत वाला A कहकर बुलाते हैं।
इसकी कहानी और इतिहास भी दिलचस्प है
ई-मेल के पते के लिए सबसे पहले @ प्रतीक का
इस्तेमाल 1971 में हुआ था। 29 बरस के कंप्यूटर
इंजीनियर रे टॉमलिंसन ने सबसे पहले ई-मेल के पते के
लिए इस प्रतीक का इस्तेमाल किया। रे ने इसे अपने
नए ई-मेल सिस्टम में इस्तेमाल करने के लिए चुना था।
आज यही प्रतीक @ पूरी दुनिया में ई-मेल के पते के
लिए इस्तेमाल हो रहा है।

उस वक्त तक ई-मेल का बहुत इस्तेमाल नहीं हो रहा
था। इंटरनेट था नहीं। रे टॉमलिंसन ने इस प्रतीक को
चाहे जो सोचकर चुना हो, मगर ये बैठता खूब सटीक
है कि आप फलां ई-मेल या डोमेन को मेल भेज रहे हैं।
ई-मेल का पता बताने के लिए इस्तेमाल होने से पहले
भी @ सिंबल का अंग्रेजी में प्रयोग हो रहा था।
मगर, ज्यादातर ये भाव बताने के लिए होता था।
जैसे, दस सेंट प्रति रोटी के भाव से बीस रोटियां का
भाव बताना। यानी बीस रोटिंया @ दस सेंट।

आज आप बड़े आराम से एक बटन दबाते हैं, इस @ चिन्ह
को मेल के पते में इस्तेमाल करते हैं। फिर आपका ये ई-
खत सही आदमी तक पहुंच जाता है। सोचिए जरा, ये
'ऐट द रेट ऑफ' यानी @ आज पूरी दुनिया पर राज
कर रहा है।

हमारे शरीर से होठों का रंग अलग होता है लेकिन क्यों???



आपने कभी गौर किया है कि हमारे शरीर से
होठों का रंग अलग होता है, लेकिन ऐसा क्यों
होता है ये नहीं पता होगा...तो हम बता तो रहे
हैं भाई पढ़िए इसे।

क्या आपको पता है आपके शरीर का ऐसा अंग
जिसके बिना आप अपने प्यार का इज़हार नहीं कर
सकते हैं? जी हां हम आपके होठों की बात कर रहे हैं।
आप होठों को मिलाए बिना अक्षर ‘P’ नहीं बोल
सकते हैं। हमें पता है आप कोशिश भी कर रहे होंगे।
आप वो मछली की तरह फनी फेस बनाते हैं न, तो
होठों के बिना वो भी नहीं बना पाएंगे।
होठों के बारे में एक खास बात ये है कि इसका कलर
बॉडी के कलर से बहुत ही अलग होता है। आप ये भी
सोच रहे होंगे कि शरीर के और भी कई अंग ऐसे हैं
जिनका कलर बॉडी के कलर से अलग होता है। तो
फ़िलहाल हम होंठ की बात कर रहे हैं। आइये देखते हैं
ऐसा क्यों होता है।

क्या आपको पता है कि आपके स्किन की जो
बाहरी परत है उसे ‘Epidermis’ और भीतरी परत को
‘Dermis’ कहते हैं। Epidermis में एक और परत होती है
जिसे ‘Stratum corneum’ कहते हैं। इस परत का काम
आपकी स्किन का बचाव करना होता है। यह बात
तो स्किन की हो गयी अब देखते हैं होंठों में क्या
होता है।
होंठों में भी यही तीन परतें होती हैं पर ‘Stratum
corneum’ की परत स्किन में जितनी मोटी होती है,
होठों में उतनी मोटी नहीं होती है। हम ये भी कह
सकते हैं कि होंठों में यह परत बहुत ही पतली होती
है। जिससे होठों का रंग शरीर के रंग से अलग होता है।

अभी भी एक रुपये में मिलती हैं ये चीजें, अब मत कहना एक रुपये में आता क्या है?



हम सभी कहते हैं कि एक रुपये में आता क्या है?
ये कहते हुए तो बहुत लोगों से सुना ही होगा
लेकिन हम आपको बताते हैं कि एक रुपये में आप
क्या क्या खरीद सकते हैं।
जिसे देखो सब लोग यही कहते रहते है कि आज के
ज़माने में एक रूपये में क्या मिलता है। तो आइये हम
आपको इससे जुडी कुछ बातों से आपको रूबरू कराते हैं।
आज के जमाने में एक रूपये में मिलती हैं ये चीजें
लगभग लगभग सभी लोगों ने शाहरुख खान और
दीपिका पादुकोण की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘ओम
शांति ओम’ का यह डायलोग तो सुना ही होगा
“एक चुटकी सिंदूर की कीमत तुम क्या जानो रमेश
बाबू?” अगर इसका जवाब रमेश बाबू ने ‘एक रुपया’
दिया होता तो वो गलत नहीं होते।

क्या कहते थे बड़े बुजुर्ग
आपने अपने घर के बुजुर्गों को अक्सर कहते सुना होगा
कि हमारे जमाने में एक रुपए में क्या-क्या आ जाता
था। द फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के
मुताबिक आज बेशक कहा जाने लगा हो कि एक रुपये
की कोई कीमत नहीं। एक रुपए में कुछ नहीं आता।
लेकिन ऐसी बात नहीं है। आपको बताने जा रहे हैं कि
एक रुपए में आज भी क्या क्या खरीदा जा सकता है।

एक रूपये में मिलने वाली चीजें
1.कपड़ों के बटन और हुक
2.कॉफी का छोटा पाउच
3.शैम्पू का सैशे
4.कैंडीज (कैडबरीज एक्लेयर्स)
5.सेफ्टी पिन्स
6.फोटोस्टेट कॉपी
7.सिरदर्द की गोली
8.सिंदूर और बिंदी
9.माउथफ्रैशनर
10.वॉशिंग पाउडर सैशे
अब पता चल गया ना कि एक रूपया कितना काम
का है...अब मत कहना कि एक रुपये में आता क्या?

HOW TO MAKE AND DESTROY INDIAN CURRENCY ???

नोट चाहिए सभी को होता है सभी को इसकी
जरूरत भी होती है लेकिन आपको पता है ये नोट
बनता कैसे है और इसको खत्म कैसे किया जाता
है, ये जानना भी उतना ही जरूरी है जितना
नोटों को खर्च करना।
पैसा-पैसा सब करते हैं लेकिन ये पैसा, रुपया बनता कैसे
है और इसे कैसे खत्म किया जाता है इस बात की
जानकारी है आपको? रुपये को लेकर आपकी
जानकारी बस यही होगी कि बैंक में जमा कर दो
और जरूरत पढ़ने पर निकाल लो तो भइया आप बैंक तक
ही सीमित ना रहे और जानें इस रुपये के साथ क्या
होता है और आपके हाथों में आता कैसे है।
सबसे पहली बात जान लो...रुपये का कागज तैयार
करने के लिए दुनिया में चार फर्म हैं। फ्रांस की
अर्जो विगिज, अमेरिका का पोर्टल। स्वीडन का
गेन, पेपर फैब्रिक्स ल्यूसेंटल।
पढ़ें- हवाई जहाज में सफर किया है कभी? तो बताओ
इसकी खिड़कियां गोल क्यों होती हैं
कैसे तय होता है कि बैंक किस मूल्य के कितने नोट
छापेगा?
यह विकास दर, मुद्रास्फीति दर, कटे-फटे नोटों की
संख्या और रिजर्व स्टॉक की जरूरतों पर निर्भर
करता है।

इन्हें कहां पर छापा जाता है स्याही, कागज कहां
का?
देश में चार बैंक नोट प्रेस, चार टकसाल और एक पेपर
मिल है। नोट प्रेस मध्य प्रदेश के देवास, नासिक,
सालबोनी और मैसूर में हैं। 1000 के नोट मैसूर में छपते
हैं। देवास की नोट प्रेस में एक साल में 265 करोड़ नोट
छपते हैं। देवास में तैयार स्याही का ही उपयोग
किया जाता है। इनमें 20, 50, 100, 500 रुपए मूल्य के
नोट शामिल हैं।
मध्य प्रदेश के ही होशंगाबाद में सिक्यॉरिटी पेपर
मिल है। नोट छपाई पेपर होशंगाबाद और विदेश से
आते हैं। जबकि टकसाल मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता
और नोएडा में हैं।
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा नोट तैयार करने के लिए
कॉटन से बने कागज और खास तरह की स्याही का
इस्तेमाल किया जाता है। भारतीय करंसी नोट
तैयार करने के लिए जिस कागज का इस्तेमाल होता
है, उसमें कुछ का प्रोडक्शन महाराष्ट्र स्थित करंसी
नोट प्रेस (सीएनपी) और अधिकांश का प्रोडक्शन
मध्य प्रदेश के होशंगाबाद पेपर मिल में ही होता है।
कुछ पेपर इम्पोर्ट भी किया जाता है।

नोट छापने के लिए ऑफसेट स्याही का निर्माण
मध्य प्रदेश के देवास स्थित बैंकनोट प्रेस में होता है।
जबकि नोट पर जो उभरी हुई छपाई नजर आती है,
उसकी स्याही सिक्कम में स्थित स्वीस फर्म की
यूनिट सिक्पा (एसआईसीपीए) में बनाई जाती है।
हम तक करेंसी कैसे पहुंचती है रिजर्व बैंक के देशभर में
18 इश्यू ऑफिस हैं। ये अहमदाबाद, बेंगलुरू,बेलापुर,
भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी,
हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, मुंबई,
नागपुर, नई दिल्ली, पटना व थिरुवनंतपुरम में स्थित हैं।
इसके अलावा एक सब-ऑफिस लखनऊ में है। प्रिंटिग
प्रेस में छपे नोट सबसे पहले इन ऑफिसों में पहुंचते हैं।
यहां से उन्हें कमर्शियल बैंक की शाखाओं को भेजा
जाता है।

बेकार हो चुके नोटों को कहां जमा करते हैं?: नोट
तैयार करते वक्त ही उनकी ‘शेल्फ लाइफ’ (सही बने
रहने की अवधि) तय की जाती है। यह अवधि समाप्त
होने पर या लगातार प्रचलन के चलते नोटों में खराबी
आने पर रिजर्व बैंक इन्हें वापस ले लेता है। बैंक नोट व
सिक्के सर्कुलेशन से वापस आने के बाद इश्यू ऑफिसों
में जमा कर दिए जाते हैं।
रिजर्व बैंक सबसे पहले इनके असली होने की जांच
करता है। उसके बाद इन नोटों को अलग किया
जाता है, जो दोबारा जारी किए जा सकते हैं।
बेकार हो चुके नोटों को नष्ट कर दिया जाता है।
इसी तरह सिक्कों को गलाने के लिए मिंट भेज
दिया जाता है।

कैसे छपते हैं
विदेश या होशंगाबाद से आई पेपर शीट एक खास
मशीन सायमंटन में डाली जाती है। फिर एक अन्य
मशीन जिसे इंटाब्यू कहते हैं उससे कलर किया जाता
है। यानी कि शीट पर नोट छप जाते हैं। इसके बाद
अच्छे और खराब नोट की छटनी हो जाती है। एक
शीट में करीब 32 से 48 नोट होते हैं। खराब को
निकालकर अलग करते हैं।
कैसे नंबर अंकित करते हैं
शीट पर छप गए नोटों पर नंबर डाले जाते हैं। फिर शीट
से नोटों को काटने के बाद एक-एक नोट की जांच
की जाती है। फिर इन्हें पैक किया जाता है। पैकिंग
के बाद बंडलों को विशेष सुरक्षा में ट्रेन से भारतीय
रिजर्व बैंक तक भेजा जाता है।
क्या खासियत होती है इनमें
बैंक नोट की संख्या चमकीली स्याही से मुद्रित
होती है। बैंक नोट में चमकीले रेशे होते हैं।
अल्ट्रावायलेट रोशनी में देखे जा सकते हैं। कॉटन और
कॉटन के रेशे मिश्रित एक वॉटरमार्क पेपर पर नोट
मुद्रित किया जाता है।

AMAZON PRIME INDIA

Prime members enjoy:

After 60 days, you can choose to sign-up for
Prime at a special introductory price of ₹ 999
₹ 499 a year.

*T&C apply. By signing up for a Prime
membership, you agree to the Amazon Prime
Terms and Conditions .

More about Prime benefits:

Enjoy unlimited FREE fast delivery


Get unlimited FREE One-Day and Two-Day
Delivery on eligible items to over 100 cities.
Members in select pin-codes in Delhi,
Mumbai, Bangalore, Hyderabad and other
cities also get discounted Morning Delivery
for only Rs.50 per item – order as late as
midnight for delivery by 11 AM.

Grab the best deals


Be among the first to decide what's hot and
what's not. Get early access to top Lightning
Deals every day, 30 minutes before other
customers.

Look for the Prime logo


Items eligible for Prime benefits are clearly
marked. Just look for next to products
when you search. Choose the Prime logo
filter to view Prime-eligible items only.
Prime delivery is so you can
enjoy the same safe and convenient shopping
experience.

Prime Video is on its way

You will enjoy a wide selection of Bollywood
and regional movies, US TV shows and more
on Prime Video. And you will be able to
access Prime Video anywhere: on the go or in
the comfort of your living room. We will
continue adding new and exclusive content,
including new original Indian TV shows. Stay
tuned for more.

AMAZON PRIME IN INDIA NOW

अब अमेजन प्राइम के साथ उठाएं किसी भी ऑर्डर पर फ्री और फास्ट डिलीवरी का मजा


अमेजन इंडिया पर शॉपिंग करना अब और
आसान हो गया है। जी हां, अमेजन ने अपना
प्राइम सब्सक्रिप्शन भारत में लांच कर दिया है
अमेजन इंडिया पर शॉपिंग करना अब और आसान हो
गया है। जी हां, अमेजन ने अपना प्राइम सब्सक्रिप्शन
भारत में लांच कर दिया है। जिसके तहत यूजर्स जो
भी ऑर्डर करेंगे वो उन्हें 1 से 2 दिन में मिल जाएगा।
फिलहाल इसे 60 दिन के ट्रायल पर लांच किया गया
है। 60 दिन के बाद यूजर्स को इसका सब्सक्रिप्शन
लेना होगा। आपको बता दें कि ट्रायल के बाद
अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन चार्ज 499 रुपये हैं।
हालांकि, भारत में सब्सक्रिप्शन की कीमत 999 रुपये
प्रति साल है लेकिन ये साफ नहीं हुआ है कि ट्रायल
के बाद की ये कीमत कब तक वैलिड होगी।
क्या-क्या मिलेगी सुविधा?
1- अनलिमिटेड एक और दो दिन में डिलीवरी दी
जाएगी।
2- अमेजन पर आने वाले ऑफर्स की जानकारी सबसे
पहले प्राइस यूजर्स के पास आएगी।
पढ़े, जल्द ही स्मार्टफोन बाजार में कदम रखेगा
वनप्लस 3 का सॉफ्ट गोल्ड वेरिएंट
3- देशभर के 20 शहरों के यूजर्स फास्ट डिलीवरी का
मजा उठा पाएंगे।
4- इसके साथ ही जिन शहरों में एक या दो दिन में
डिलीवरी नहीं दी जाती है उन्हें फ्री डिलीवरी
दी जाएगी।
5- यही नहीं, चाहें कितने का भी ऑर्डर हो उसपर
किसी तरह का डिलीवरी चार्ज नहीं लगेगा।
आपको बता दें कि अमेरिका के प्राइम मेंबर्स को
साल के 99 डॉलर रुपये चुकाने होते हैं यानि करीब
6700 रुपये। ऐसे में देखा जाए तो भारत मे निर्धारित
की गई कीमत फायदे का सौदा है। अमेरिका के
प्राइम मेंबर्स को ई-बुक, मुफ्त अनलिमिटेड फोटो
स्टोरेज, म्यूजिक और वीडियो का एक्सेस दिया
जाता है। हालांकि, ये सर्विस फिलहाल भारत में
लांच नहीं की गई है लेकिन उम्मीद जताई जा रही है
कि जल्द ही इन सर्विसेज को भारत में लांच किया
जाएगा।

Amazon:Great Indian Sell

अमेजन इंडिया पर 8 अगस्त से शुरु होगी ग्रेट इंडियन सेल, लैपटॉप और स्मार्टफोन समेत कई डिवाइस पर मिलेगा भारी-भरकम डिस्काउंट


ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन इंडिया पर जल्द
ही वार्षिक ग्रेट इंडियन सेल शुरु होने जा रही है।
अमेजन इंडिया ये सेल 8 अगस्त से लेकर 10 अगस्त
तक आयोजित करेगी
ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन इंडिया पर जल्द ही
वार्षिक ग्रेट इंडियन सेल शुरु होने जा रही है। अमेजन
इंडिया ये सेल 8 अगस्त से लेकर 10 अगस्त तक
आयोजित करेगी जिसमें स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप,
पर्सनल कंप्यूटर और अन्य कैटेगरी के प्रोडेक्ट्स पर
डिस्काउंट दिया जाएगा। आपको बता दें कि
कंपनी ने कुछ समय पहले ही प्राइम मेंबरशिप की
शुरुआत की है जो कि नॉर्मल यूजर के मुकाबले आधे घंटे
पहले से ही डील्स का मजा उठा पाएंगे।
ऐसे में अगर आप भी डील्स का भरपूर मजा उठाना
चाहते हैं तो अमेजन की प्राइम डील बेहतर है। जाहिर
है कि सामान्य तौर पर डील ओपन होने से पहले ही
प्राइम यूजर्स डील्स का मजा उठा पाएंगे। प्राइस
सब्सक्रिप्शन के तहत यूजर्स को अनलिमिटेड एक और
दो दिन में डिलीवरी का ऑप्शन मिलेगा। इसके
साथ ही आपको ये भी बता दें कि इसमें ऑर्डर की
कोई न्यूनतम राशि नहीं है।
अगर आप भी अमेजन इंडिया की प्राइम सर्विस का
उपयोग करना चाहते हैं तो:
1. अमेजन की साइट पर जाकर प्राइम सर्विस के लिए
साइनअप कीजिए।
2. इसके बाद आपको 60 दिनों का ट्रायल दिया
जाएगा।
3. ट्रायल खत्म होने के बाद भी अगर आप इस सेवा
का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको 499 रुपये/
प्रतिवर्ष देने होंगे।
4. प्राप्त खबरों की मानें तो भारत में अमेजन प्राइम
की सेवा के लिए 999 रुपये का शुल्क निर्धारित
किया जा सकता है।
पिछले वर्ष कंपनी की ग्रेट इंडियन फ्रीडम सेल और
ग्रेट इंडियन फेस्टिव सेल के तहत एक्सबॉक्स वन कंसोल
और गेम, एप्पल मैकबुक एयर 13 इंच, माइक्रोमैक्स 49-
इंच फुल एचडी एलईडी टीवी, आईफोन 6 और किंडल
ई-रीडर पर छूट उपलब्ध कराई गई थी।