Tuesday 2 August 2016

AMAZON PRIME IN INDIA NOW

अब अमेजन प्राइम के साथ उठाएं किसी भी ऑर्डर पर फ्री और फास्ट डिलीवरी का मजा


अमेजन इंडिया पर शॉपिंग करना अब और
आसान हो गया है। जी हां, अमेजन ने अपना
प्राइम सब्सक्रिप्शन भारत में लांच कर दिया है
अमेजन इंडिया पर शॉपिंग करना अब और आसान हो
गया है। जी हां, अमेजन ने अपना प्राइम सब्सक्रिप्शन
भारत में लांच कर दिया है। जिसके तहत यूजर्स जो
भी ऑर्डर करेंगे वो उन्हें 1 से 2 दिन में मिल जाएगा।
फिलहाल इसे 60 दिन के ट्रायल पर लांच किया गया
है। 60 दिन के बाद यूजर्स को इसका सब्सक्रिप्शन
लेना होगा। आपको बता दें कि ट्रायल के बाद
अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन चार्ज 499 रुपये हैं।
हालांकि, भारत में सब्सक्रिप्शन की कीमत 999 रुपये
प्रति साल है लेकिन ये साफ नहीं हुआ है कि ट्रायल
के बाद की ये कीमत कब तक वैलिड होगी।
क्या-क्या मिलेगी सुविधा?
1- अनलिमिटेड एक और दो दिन में डिलीवरी दी
जाएगी।
2- अमेजन पर आने वाले ऑफर्स की जानकारी सबसे
पहले प्राइस यूजर्स के पास आएगी।
पढ़े, जल्द ही स्मार्टफोन बाजार में कदम रखेगा
वनप्लस 3 का सॉफ्ट गोल्ड वेरिएंट
3- देशभर के 20 शहरों के यूजर्स फास्ट डिलीवरी का
मजा उठा पाएंगे।
4- इसके साथ ही जिन शहरों में एक या दो दिन में
डिलीवरी नहीं दी जाती है उन्हें फ्री डिलीवरी
दी जाएगी।
5- यही नहीं, चाहें कितने का भी ऑर्डर हो उसपर
किसी तरह का डिलीवरी चार्ज नहीं लगेगा।
आपको बता दें कि अमेरिका के प्राइम मेंबर्स को
साल के 99 डॉलर रुपये चुकाने होते हैं यानि करीब
6700 रुपये। ऐसे में देखा जाए तो भारत मे निर्धारित
की गई कीमत फायदे का सौदा है। अमेरिका के
प्राइम मेंबर्स को ई-बुक, मुफ्त अनलिमिटेड फोटो
स्टोरेज, म्यूजिक और वीडियो का एक्सेस दिया
जाता है। हालांकि, ये सर्विस फिलहाल भारत में
लांच नहीं की गई है लेकिन उम्मीद जताई जा रही है
कि जल्द ही इन सर्विसेज को भारत में लांच किया
जाएगा।

No comments:

Post a Comment