Tuesday 2 August 2016

Amazon:Great Indian Sell

अमेजन इंडिया पर 8 अगस्त से शुरु होगी ग्रेट इंडियन सेल, लैपटॉप और स्मार्टफोन समेत कई डिवाइस पर मिलेगा भारी-भरकम डिस्काउंट


ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन इंडिया पर जल्द
ही वार्षिक ग्रेट इंडियन सेल शुरु होने जा रही है।
अमेजन इंडिया ये सेल 8 अगस्त से लेकर 10 अगस्त
तक आयोजित करेगी
ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन इंडिया पर जल्द ही
वार्षिक ग्रेट इंडियन सेल शुरु होने जा रही है। अमेजन
इंडिया ये सेल 8 अगस्त से लेकर 10 अगस्त तक
आयोजित करेगी जिसमें स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप,
पर्सनल कंप्यूटर और अन्य कैटेगरी के प्रोडेक्ट्स पर
डिस्काउंट दिया जाएगा। आपको बता दें कि
कंपनी ने कुछ समय पहले ही प्राइम मेंबरशिप की
शुरुआत की है जो कि नॉर्मल यूजर के मुकाबले आधे घंटे
पहले से ही डील्स का मजा उठा पाएंगे।
ऐसे में अगर आप भी डील्स का भरपूर मजा उठाना
चाहते हैं तो अमेजन की प्राइम डील बेहतर है। जाहिर
है कि सामान्य तौर पर डील ओपन होने से पहले ही
प्राइम यूजर्स डील्स का मजा उठा पाएंगे। प्राइस
सब्सक्रिप्शन के तहत यूजर्स को अनलिमिटेड एक और
दो दिन में डिलीवरी का ऑप्शन मिलेगा। इसके
साथ ही आपको ये भी बता दें कि इसमें ऑर्डर की
कोई न्यूनतम राशि नहीं है।
अगर आप भी अमेजन इंडिया की प्राइम सर्विस का
उपयोग करना चाहते हैं तो:
1. अमेजन की साइट पर जाकर प्राइम सर्विस के लिए
साइनअप कीजिए।
2. इसके बाद आपको 60 दिनों का ट्रायल दिया
जाएगा।
3. ट्रायल खत्म होने के बाद भी अगर आप इस सेवा
का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको 499 रुपये/
प्रतिवर्ष देने होंगे।
4. प्राप्त खबरों की मानें तो भारत में अमेजन प्राइम
की सेवा के लिए 999 रुपये का शुल्क निर्धारित
किया जा सकता है।
पिछले वर्ष कंपनी की ग्रेट इंडियन फ्रीडम सेल और
ग्रेट इंडियन फेस्टिव सेल के तहत एक्सबॉक्स वन कंसोल
और गेम, एप्पल मैकबुक एयर 13 इंच, माइक्रोमैक्स 49-
इंच फुल एचडी एलईडी टीवी, आईफोन 6 और किंडल
ई-रीडर पर छूट उपलब्ध कराई गई थी।

No comments:

Post a Comment